देखो छलक न जाये अब ये जाम तेरी आँखों से...
हमको फंसा न देना कर बदनाम तेरी आँखों से...
लुट जायेंगे सब तेरी चाहत के ये दीवाने...
उन पर लगा न देना अब इल्जाम तेरी आँखों से....!
परवाना सुनता है अब हर नाम तेरी आँखों से...
दीवाना है देख रहा अंजाम तेरी आँखों से...
खुद को साबित करने को हैं बेतरतीब निगाहें..
इनका मत लेना कोई एग्जाम तेरी आँखों से...!
दीवानों का तो है पीना अब काम तेरी आँखों से..
उनको तू ये दे देना पैगाम तेरी आँखों से...
के, परवानों का शिद्दत से यूँ दरिया में बह जाना,
कर जाता है घायल क्यूँ ये जाम तेरी आँखों से...?
आपके कमेन्ट के लिए थैंक्स... मैंने ये कभी नही कहा की राहुल शत प्रतिशत सही हैं.. मैंने कहा है की जो वे कर रहे हैं, उसे तो कम से कम सराहा जाना चाहिए. बुराइयाँ राहुल में भी हैं. राजनीति से वे भी काफी प्रेरित हैं. लेकिन और नेताओं से तो अच्छा ही है...
जवाब देंहटाएंhttp://www.dunalee.blogspot.com/