रविवार, 4 अप्रैल 2010





दीवानों की तरह हम भी मचलते हैं तेरे गम में,
तेरे खामोश लब की धुन नज़र आती है सरगम में,
कहीं कोई किरण अब भी नहीं आशा की दिखती है..
नजारो से ज़रा पूछो तड़प इतनी है क्यूँ हम में ?

1 टिप्पणी:

  1. दीवानों की तरह हम भी मचलते हैं तेरे गम में,
    तेरे खामोश लब की धुन नज़र आती है सरगम में,
    कहीं कोई किरण अब भी नहीं आशा की दिखती है..
    नजारो से ज़रा पूछो तड़प इतनी है क्यूँ हम में ?
    wah...behad sundar panktiyan!

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग पर आने के लिए और अपने अमूल्य विचार व्यक्त करने के लिए चम्पक की और से आपको बहुत बहुत धन्यवाद .आप यहाँ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर हमें अपनी भावनाओं से अवगत करा सकते हैं ,और इसके लिए चम्पक आपका सदा आभारी रहेगा .

--धन्यवाद !