यूँ सहम-सहम कर ही हमने जीने की आदत डाली है....
सत्ता के आगे हो बेबस लुटने की आदत डाली है.....!
नर हो पशु की भाँती जीवन जीकर भी क्या पाया हमने,
घुट कर मरने को ही प्रभु ने, क्या,यह जान बदन में डाली है.........?
है असमंजस में युवा-शक्ति फिर तो यह क्या कर पाएगी,
क्या भ्रष्ट समष्टि से उठकर चेतन व्यष्टि रच पाएगी.......!
यदि नही अभी भी चेतनता युव-युग दृष्टि रच पाती है,
हो तेजहीन ,आसन्न अंत से यह कैसे बच पाएगी....?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पर आने के लिए और अपने अमूल्य विचार व्यक्त करने के लिए चम्पक की और से आपको बहुत बहुत धन्यवाद .आप यहाँ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर हमें अपनी भावनाओं से अवगत करा सकते हैं ,और इसके लिए चम्पक आपका सदा आभारी रहेगा .
--धन्यवाद !